जौनपुर: पानी में डूबने से अबोध की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र स्थित बुढ़नसापुर गरियांव रेलवे पुलिया के पास पानी मं डूब जाने से एक दो साल की बच्ची की मौत हो गई। रविवार 4 बजे राकेश कुमार माली की 2 वर्षीय बेटी अनुराधा अन्य बच्चों के साथ घर के बगल रेल लाइन के पास खेल रही थी। वर्षा होने से रेल पुलिया में थोड़ा सा पानी जमा हो गया था। अनुराधा उसी में गिर कर डूबने लगी। अन्य बच्चे शोर मचाते हुए घर भाग कर स्वजनों को जानकारी दिये। मौके पर पहुंचे परिजन उसे गरियांव स्थित चिकित्सक के पास ले गये। जहां चिकित्सक ने उसे मुंगराबादशाहपुर ले जाने के लिए रेफर कर दिया। मुंगराबादशाहपुर ले जाने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। अनुराधा एक भाई व दो बहनों में सबसे छोटी थी। बेटी की मौत से घर में कोहराम मच गया।
![]() |
Advt |