वाराणसी: मुख्य अभियंता ने चार्जिंग स्टेशन पर रात की छापेमारी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। मुख्य अभियंता अनूप कुमार वर्मा ने सोमवार रात बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान कोनिया (कज्जाकपुरा) में चल रहे कई ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन पर छापेमारी की गई। दो चार्जिंग स्टेशन पर स्वीकृत भार से अधिक लोड मिला। लगभग 56 किलोवॉट की अधिक बिजली की खपत मिली। चेकिंग रिपोर्ट भरने के बाद असेस्मेंट बनाया गया। मुख्य अभियंता ने बताया कि सूचना मिली की कोनिया में सूर्या और अन्नपूर्णा चर्जिंग स्टेशन में स्वीकृत लोड से अधिक बिजली खर्च हो रही है। सूर्या चार्जिंग स्टेशन का कनेक्शन नौ किलोवॉट का है। यहां 42 किलोवॉट बिजली खपत थी। जबकि, अन्नपूर्णा चार्जिंग स्टेशन में 13 किलोवॉट बिजली खर्च हो रहा था। मुख्य अभियंता ने बताया कि एसडीओ और जेई के खिलाफ कार्रवाई के लिए भी एक्सईएन को निर्देश दिया है।
![]() |
Advt |