वाराणसी: कांची शंकराचार्य से सीएम योगी ने लिया आशीर्वाद | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे के दौरान सोमवार को हनुमान घाट स्थित कांची कामकोटि मठ पहुंचे। उन्होंने शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती से आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने एक वर्ष पूर्व शंकाराचार्य से प्रदेश आने का निवेदन किया था। जिसे इस वर्ष चतुर्मास्य व्रत के रूप में पूर्ण किया जा रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने धन्यवाद दिया।
करीब आधे घंटे तक मुख्यमंत्री ने दीप पूजन कार्यक्रम में भाग लिया। इसके बाद मठ में चल रहे जटा व घन पारायण का श्रवण किया। विद्वानों का सम्मान भी किया। सांस्कृतिक संध्या में सोनू बनारसी की ओर से विलंबित लय में अलंकार, राग शिवरंजनी में मध्य लय तीन ताल व बनारस की कजरी की प्रस्तुति दी गई। कलाकारों का स्वागत व सत्कार समाजसेवी, एडवोकेट डॉ. उपेन्द्र विनायक सहस्रबुद्धे ने किया।