मुंबई में राजनीतिक बैठकों का दौर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- बुधवार को राकांपा के दोनों गुटों की बैठक
मुंबई। राकांपा में हुई बगावत के बाद मुंबई में सियासी गतिविधियां तेज हो गई है और सभी दलों की बैठकों का सिलसिला शुरू होने वाला है। मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल और शिवसेना ठाकरे गुट की बैठक होगी। बुधवार 5 जुलाई को राकांपा के दोनों गुटों की बैठक होगी, जिसमें दोनों गुटों की तरह से शक्ति प्रदर्शन किए जाने की संभावना है।
रविवार को राकांपा नेता अजित पवार ने अपने सहयोगियों के साथ शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल होने का फैसला किया था। अजित पवार के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पद खाली हो गया है। चूंकि राकांपा के अधिकांश विधायकों का अजित पवार के साथ जाने का दावा किया जा रहा है, ऐसे में कांग्रेस विपक्ष के नेता पद पर दावा कर सकती है। इसके लिए मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक विधानभवन स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई है। इस बैठक में पार्टी के दोनों सदनों के विधायक शामिल होंगे। बैठक में बदले राजनीतिक हालात पर चर्चा होगी। वहीं मंगलवार को ही राकांपा में पड़ी फूट के बाद शिवसेना यूबीटी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शिवसेना भवन में बैठक बुलाई है। इस बैठक में आदित्य ठाकरे, सहित पार्टी नेता, पदाधिकारी, विभाग प्रमुख मौजूद रहेंगे। इस बैठक के बाद उद्धव ठाकरे अपनी स्थिति स्पष्ट करेंगे।
इस बीच राकांपा में पड़ी फूट के बाद दोनों गुटों की बैठक 5 जुलाई को आयोजित की गई है। शरद पवार गुट की बैठक यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में होगी, जबकि अजित पवार खेमे की बैठक बांद्रा स्थित मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट में होगी। इस बैठक में दोनों गुट आगे की दिशा तय करेंगे।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |