फेमा के मामले में अनिल अंबानी का बयान दर्ज, जानिए क्या है मामला | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। फेमस इंडस्ट्रलिस्ट मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी सोमवार की सुबह दस बजे ईडी कार्यालय में पहुंचे थे। जानकारी के मिताबिक ईडी द्वारा दर्ज किए गए फेमा के एक मामले में बयान दर्ज कराने के लिए अंबानी को ईडी कार्यालय में बुलाया गया था। ईडी सूत्रों ने बताया कि अंबानी से फॉरेन एक्सचेंज से संबंधित कानून के कथित उल्लंघन से जुड़ी जांच के सिलसिले में पूछताछ की गई है।
पिछले कई दिनों से अनिल अंबानी पर कुछ न कुछ समस्या खाफी होती दिखाई देने लगी है। पिछले दिनों उनके कंपनी के बिकने की खबर थी। तो वहीं शेअर डूबने की भी खबर आई थी। जो उनके लिए एक परेशानी का सबक बना हुआ है। एक अधिकारी ने बताया कि अनिल अंबानी से फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा) के तहत दर्ज किए गए वक मामले में बयान दर्ज किया गया। 10 बजे सुबह ही अनिल अंबानी ईडी के बलार्ड पियर स्थित कार्यालय पहुंचे थे। जबकि उनके बाकी का स्टाफ बाहर इंतजार कर रहा था। अनिल अंबानी 2020 में यस बैंक के प्रमोटर राणा कपूर और अन्य के खिलाफ मानी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के सामने पेश हुए थे।
इनकम टैक ने भी जारी किया था नोटिस
पिछले साल स्विस बैंक में रखे गए पैसों को लेकर 420 करोड़ की टैक्स चोरी करने के आरोप में काला धन विरोधी कानून के त्तहत अंबानी को नोटिस जारी किया हुआ था। लेकिन मार्च में बॉम्बे हाईकोर्ट ने इनकम टैक्स के कारण बताओ नोटिस और जुर्माने की मांग पर अंतरिम रोक लगाई थी।
![]() |
Advt |