प्रयागराज: 11 केंद्रों पर डीएलएड की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। जिले के 11 केंद्रों पर डीएलएड के विभिन्न बैच के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गईं। पहले दिन सुबह 10 से 12 बजे तक बाल विकास व 1:30 से 3:30 बजे तक शिक्षण अधिगम के सिद्धांत प्रश्नपत्र की परीक्षा कराई गई। मंगलवार को 10 से 11 बजे तक विज्ञान, 11:30 से 12:30 बजे तक गणित और दो से चार बजे तक सामाजिक अध्ययन विषय की परीक्षा होगी। पांच जुलाई को हिन्दी, संस्कृत/उर्दू व कम्प्यूटर का पेपर है, जबकि छह से आठ जुलाई तक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा होगी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप ने बताया कि पहली पाली में पंजीकृत 3464 प्रशिक्षुओं में से 3003 व दूसरी पाली में 3602 में से 3236 उपस्थित हुए। परीक्षा के लिए जीआईसी, जीजीआईसी सिविल लाइंस व कटरा, सेवा समिति विद्या मंदिर, नवीन, महिला, डॉ. केपी जायसवाल, आर्य कन्या, राधा रमण, प्रयाग महिला विद्यापीठ, डीपी गर्ल्स व जगत तारन गर्ल्स इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया है।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |