नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर-गाजीपुर ट्रैक पर तरसंड गांव के पास हुई घटना
मुफ्तीगंज जौनपुर। जौैनपुर-गाजीपुर रेलवे ट्रैक पर तरसंड गांव के पास बुधवार को लगभग दो बजे दिन में किसी ट्रेन से कटी हुई एक अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव मिला हालांकि पुलिस ने घंटों से शिनाख्त का प्रयास किया परंतु शिनाख्त नहीं हो पाई। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के तरसंड गांव के पास खेतों में काम कर रहे किसानों ने रेलवे ट्रैक के पास कुत्तों को मंडराते देख आशंकावश नजदीक जाकर देखें तो एक महिला 45 वर्ष साड़ी पहने हुए का क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ था। ग्रामीणों की सूचना पर गौराबादशाहपुर थाने से फोर्स के साथ पहुंचे उप निरीक्षक रमाशंकर पांडे ने शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया परंतु शिनाख्त नहीं हो पाई। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। पूछे जाने पर थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर रमेश कुमार ने बताया कि संभवत उक्त महिला ट्रेन से गिरी हुई प्रतीत हो रही है। शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत होने के कारण शिनाख्त नहीं हो पाई। शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ