जौनपुर: युवती को पीट कर घायल करने के आरोपी गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पिता की तहरीर पर मुकदमा हुआ दर्ज
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के एक गांव में जिला मुख्यालय से एक युवती को लेकर आने वाले सर्वेश यादव निवासी सिकरारा और पवन धरीकार निवासी नक्खास सद्भावना पुल को पुलिस ने गिरपतार कर जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वेश यादव निवासी खेतलपुर सिकरारा का सुजानगंज स्थित एक गांव में ननिहाल है। मंगलवार की शाम को वह अपने ननिहाल अपने दोस्त पवन धरीकार और एक युवती के साथ आया जहंा एक कमरे में युवती को बंद कर दिया और पेचकस से मारकर घायल कर दिया। युवती की हालत गंभीर होने के वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष हुसैन मुंतजर ने बताया की घायल युवती के पिता के तहरीर पर सर्वेश और पवन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और बुद्धवार को बदल पुर तिराहे से दोनो अभियुक्त को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया गया। मामला पैसे के लेन देन का बताया जा रहा है।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |