नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के निकट सर्वेक्षण में तलाश वारंटी एवं अपराधियों के विरु द्ध चलाए गए अभियान के तहत उपनिरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह अपने हमराही हेड कांस्टेबल बृजेश प्रताप सिंह रामशब्द यादव गणेश यादव के साथ क्षेत्र तलाशी अभियान में लगे थे। बुधवार के दिन सुबह नौ बजे ग्राम हौज पोखरा चौरा माई मंदिर निकट हाईवे से स्थानीय थाने में पंजीकृत मुकदमा धारा 363 /366 /504 /376 /120 बी व 3 /4 पास्को एक्ट के तहत दुर्गा प्रसाद निषाद उर्फ रवि उम्र 26 वर्ष निवासी खाना पट्टी थाना सिकरारा तथा गोविंद चौहान उर्फ गोविंदा उम्र 20 वर्ष पुत्र अमर सिंह चौहान निवासी हौज अभेरवा थाना जलालपुर को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
0 टिप्पणियाँ