वाराणसी: भेलूपुर डकैती कांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। भेलूपुर के चर्चित 1.40 करोड़ की डकैती कांड के मुख्य आरोपित को क्राइम ब्रांच ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। तिलमापुर (सारनाथ) निवासी अजीत मिश्रा उर्फ गुरुजी लखनऊ से पकड़ा गया। इस मामले में अब तक चार आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गुजरात के पाटन जिले के चानरुमा थाने के मकवाना निवासी विक्रम सिंह मेक्टेक एण्ड कम्पनी में कार्यरत था। 

उसने भेलूपुर थाने में चार जून को केस दर्ज कराया था। बताया कि 29 मई को आदि शंकराचार्य कालोनी (बैजनत्था) स्थित आफिस से अजीत मिश्रा ने एक दर्जन साथियों संग पहुंचकर मारपीट की। असलहे से डराकर कलेक्शन के एक करोड़ चालीस लाख रुपये लूट ले गया। पुलिस ने 31 मई को शंकुलधारा पोखरे से लावारिस कार से लूट के 92 लाख 94 हजार 600 रुपये बरामद किये। 

भेलूपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर तीन को पहले ही जेल भेज चुकी थी। अब मुख्य आरोपित अजीत मिश्रा को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। इस घटना में वांछित गुजरात के गांधीनगर निवासी जगदीश पटेल, लोहता के भिटारी निवासी अनुभव पांडेय उर्फ सागर की तलाश की जा रही है। पूर्व इंस्पेक्टर रमाकांत दुबे, उप निरीक्षक सुशील कुमार, महेश कुमार, उत्कर्ष चतुर्वेदी, सिपाही महेंद्र कुमार पटेल, कपिल देव पांडेय और शिवचंद्र हैं।


*Pragya Filling Station | जगदीशपुर, जौनपुर | शुद्ध तेल व सही मात्रा के लिये एक बार अवश्य पधारें.. | Pragya Associate शिवापार, जौनपुर | इन्टरलाकिंग ईटा लेने व घर या आफिस में लगवाने हेतु सम्पर्क करें। प्रो०- अजय कुमार सिंह | 7007257621 9473628123*
AD

*श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD

*उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें