वाराणसी: भेलूपुर डकैती कांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। भेलूपुर के चर्चित 1.40 करोड़ की डकैती कांड के मुख्य आरोपित को क्राइम ब्रांच ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। तिलमापुर (सारनाथ) निवासी अजीत मिश्रा उर्फ गुरुजी लखनऊ से पकड़ा गया। इस मामले में अब तक चार आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गुजरात के पाटन जिले के चानरुमा थाने के मकवाना निवासी विक्रम सिंह मेक्टेक एण्ड कम्पनी में कार्यरत था।
उसने भेलूपुर थाने में चार जून को केस दर्ज कराया था। बताया कि 29 मई को आदि शंकराचार्य कालोनी (बैजनत्था) स्थित आफिस से अजीत मिश्रा ने एक दर्जन साथियों संग पहुंचकर मारपीट की। असलहे से डराकर कलेक्शन के एक करोड़ चालीस लाख रुपये लूट ले गया। पुलिस ने 31 मई को शंकुलधारा पोखरे से लावारिस कार से लूट के 92 लाख 94 हजार 600 रुपये बरामद किये।
भेलूपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर तीन को पहले ही जेल भेज चुकी थी। अब मुख्य आरोपित अजीत मिश्रा को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। इस घटना में वांछित गुजरात के गांधीनगर निवासी जगदीश पटेल, लोहता के भिटारी निवासी अनुभव पांडेय उर्फ सागर की तलाश की जा रही है। पूर्व इंस्पेक्टर रमाकांत दुबे, उप निरीक्षक सुशील कुमार, महेश कुमार, उत्कर्ष चतुर्वेदी, सिपाही महेंद्र कुमार पटेल, कपिल देव पांडेय और शिवचंद्र हैं।