वाराणसी: एयरपोर्ट निदेशक को दी गई विदाई | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

बाबतपुर। बाबतपुर एयरपोर्ट के सभागार में शनिवार को निदेशक अर्यमा सान्याल को विदाई दी गई। मछलीशहर सांसद बीपी सरोज ने उन्हें अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंटकर शुभकामनाएं दीं। एयरपोर्ट डायरेक्टर 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रही हैं। उनके स्थान पर नए एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता पहली अगस्त को कार्यभार ग्रहण करेंगे। शनिवार को एयरपोर्ट पर सलाहकार समिति की बैठक प्रस्तावित थी लेकिन इसे विदाई समारोह में बदल दिया गया। सांसद ने कहा कि निदेशक अर्यमा सान्याल ने कार्यकाल में विमानतल की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए। इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष व पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह, सीनियर कमांडेंट अजय कुमार, डीसीपी (गोमती जोन) विक्रांत वीर समेत अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

*जौनपुर की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
AD



*Pragya Filling Station | जगदीशपुर, जौनपुर | शुद्ध तेल व सही मात्रा के लिये एक बार अवश्य पधारें.. | Pragya Associate शिवापार, जौनपुर | इन्टरलाकिंग ईटा लेने व घर या आफिस में लगवाने हेतु सम्पर्क करें। प्रो०- अजय कुमार सिंह | 7007257621 9473628123*
AD

*श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें