गुंजन सिंह का एक और सावन स्पेशल गाना 'गेरुआ सूट चाहिं जीजा' रिलीज | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। भोजपुरी लोक गायक और अभिनेता गुंजन सिंह पर बाबा भोलेनाथ की भक्ति की खुमारी सर चढ़कर बोल रही है। इस वजह से उन्होंने एक और सावन स्पेशल गाना "गेरुआ सूट चाहिं जीजा" रिलीज कर दिया है जो तेजी से वायरल हो रही है। गुंजन सिंह का नया गाना भोजपुरी के सबसे चर्चित म्यूजिक चैनल वेब म्यूजिक से रिलीज किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है। इस गाने में गुंजन सिंह देवघर जाने की तैयारी में है जहां उनकी साली उनसे देवघर जाने के लिए गेरुआ सूट की मांग करती नजर आ रही हैं। गुंजन ने जीजा और साली के बीच संवाद के जरिए बाबा के दरबार की महिमा का बखान किया है तो जो श्रद्धालुओं को और भोजपुरी संगीत प्रेमियों को बेहद पसंद आ रहा है। 

आपको बता दें कि गुंजन सिंह ने इससे पहले भी कई सुपरहिट शिव भक्ति गीत को रिलीज किया जिसे दर्शकों ने खूब देखा और सराहा। अब वे एक बार फिर से नया गाना "गेरुआ सूट चाहिं जीजा" ले आए हैं जिसका कांसेप्ट बेहद अलग और अपीलिंग है। बात करें अगर इस गाने की तो इसके गीतकार अलबेला है जबकि संगीतकार पप्पू भाई, वीडियो डायरेक्टर आर्यन देव, पीआरओ रंजन सिन्हा है।


*माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविन्द सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


नया सबेरा डॉट कॉम की 7वीं वर्षगांठ पर किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork
AD


*अपना दल (एस) व्यापार मंडल प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें