जौनपुर: सावन के चौथे सोमवार पर उमड़ा आस्था का जन सैलाब | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बम बम भोले के गगन भेदी नारों से गूंज उठा मंदिर परिसर
जलालपुर जौनपुर। क्षेत्र के देवाधिदेव की नगरी त्रिलोचन महादेव में शिव भक्तों ने चौथे सोमवार पर श्रद्धा पूर्वक पूरे विधि विधान के साथ हर हर महादेव बम बम भोले का जयकारा लगाते हुए जलाभिषेक किया। शिव पुराण के अनुसार सावन के चौथे सोमवार बहुत बड़ा महत्व होता है।ऐसी मान्यता है कि इस दिन रु द्राभिषेक कराने से भक्तों के सारे दुख संकट पाप कट जाते है । शिव मंदिर पर भोर से ही जलाविषेक करने के लिए शिव भक्तों की आस्था का जनसैलाब उमड़ा पड़ा । शिव भक्तों ने शिव मंदिर पहुंचकर लाइन लगकर बोलबम का जयकारा लगाते हुए बेलपत्र भांग धतूरा धूप अगरबत्ती दूध काला तिल आदि सामग्री के साथ पूजन अर्चन कर जलाविषेक किया। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रो के शिवालयो पर भी भारी संख्या में लोगों ने पहुचकर जलाभिषेक किया । सुबह से लेकर शाम तक पूजा पाठ करने का सिलसिला जारी रहा। इस अवसर पर सुरक्षा की के दृष्टि से व्यापक प्रबंध किए गए थे सारा मंदिर परिसर सीसी कैमरे की निगरानी में था कई थानों की पुलिस पीएसी बल के जवानों के अलावा महिला पुलिस कांस्टेबल की व्यवस्था किया गया था। मंदिर के सामने तालाब में बैटिंग के आलावा नाव की भी व्यवस्था किया गया था। उप जिलाधिकारी केराकत सुश्री नेहा मिश्रा क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा ने भी मेले का जायजा लिया वहीं पुलिस इंस्पैक्टर रामसरीख गौतम अपने हमराहियों के साथ मेले का बराबर चक्रमण करते रहे। पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के चलते कोई अप्रिय घटना नहीं घटी और मेरा सकुशल संपन्न हो गया।
![]() |
AD |
![]() |
AD |
![]() |
AD |