हरदोई: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हरदोई। हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग पर चौपाल सागर के निकट एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर महामंत्री समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने तीनों शव मोर्चरी में रखवा दिए हैं, जबकि घायलों का उपचार चल रहा है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के कौशलपुरी निवासी राज ठाकुर (23) शहर के एक कार शोरूम में नौकरी करता था। रविवार रात वह घर से देहात कोतवाली क्षेत्र के महोलिया शिवपार निवासी अरुण गुप्ता ( 25), प्रखर गुप्ता उर्फ गोलू ( 24), आलूथोक निवासी वैभव मिश्रा (22) और हर्ष मिश्रा( 23) के साथ कार से निकला था। अरुण गुप्ता भारतीय जनता युवा मोर्चा का नगर महामंत्री था।
- गंभीर घायल को हायर सेंटर किया रेफर
घटना की जानकारी पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कार सवार सभी लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने अरुण गुप्ता ,राज ठाकुर और प्रखर गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। वैभव मिश्रा को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है, जबकि हर्ष मिश्रा की हालत गंभीर बताकर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।