उन्नाव: सरकारी आवास में लटका मिला पुलिस अधिकारी का शव | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
उन्नाव। यूपी के उन्नाव में कोतवाली प्रभारी ने देर रात फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रात में परिवार से फोन आया था। संभवत: तनाव में उन्होंने आत्महत्या कर ली। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया गया है।
अशोक कुमार का 20 दिन पहले लखीमपुर से उन्नाव ट्रांसफर हुआ था। उन्हें सफीपुर कोतवाली का प्रभारी बनाया गया। एएसपी ने बताया कि रात में गस्त करके वापस आए थे। उन्होंने 12 बजे हमराही सिपाहियों को फिर गश्त के लिए बुलाया था। इस बीच परिवार से फोन आया, जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली। डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया। सभी पहलुओं पर जांच हो रही है।
- 2012 बैच के दारोगा
अमरोहा जिले के रहने वाले अशोक कुमार 2012 बैच के दारोगा थे। उन्नाव से पहले उनकी पोस्टिंग लखीमपुर में थी। दारोगा से पदोन्नति मिलने के बाद इंस्पेक्टर बने थे। 20 दिन पूर्व उन्नाव ट्रांसफर किया गया था। यहां पर उन्हें सफीपुर कोतवाली प्रभारी बनाया गया। इंस्पेक्टर की आत्महत्या करने से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।