जौनपुर: यूट्यूबर पर मुकदमा दर्ज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में यूट¬ूबर आजाद यादव निवासी अजोसी के विरूद्ध थाने में धारा 504,506,67 आईटी एक्ट व एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया। गौरतलब है कि बीते बीस जून को स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की 22 वर्षीय युवती के लापता होने के मामला यूट¬ूबर पत्रकार से बताया जिसपर उसनके खबर चलाया। खबर मीडिया में आने पर पुलिस ने युवती को भगाने का नामजद मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोप है कि इस मामले से गुस्साये थानाध्यक्ष ने पीडि़ता के भाई को थाने पर बुलाकर तहरीर लेने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent