जौनपुर: पुलिस ने प्रेमी युगल की थाने में कराई शादी, बने बराती | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
घर से भागकर हुए थे फरार,परिजनों ने पकड़कर सौंपा था पुलिस को
सिंगरामऊ जौनपुर। बदलापुर कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी युगल की शादी कराई गई। दरअसल प्रेमी युगल के रिश्ते को परिवार वालों ने मंजूर नहीं किया तो दोनों ने घर छोड़ने का फैसला कर लिया था। शनिवार को प्रेमी-प्रेमिका अपने घर से भाग निकले। जानकारी होने पर बीच रास्ते में दोनों के परिजनों ने प्रेमी युगल को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने बालिग जोड़े से जब मर्जी पूछी तो दोनों ने साथ मरने जीने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने प्रेमी युगल के परिजनों को समझाया। कई लोग भी दोनों की शादी के पक्ष में थे। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में कोतवाली परिसर मंदिर में प्रेमी युगल की शादी करा दी गई। पुलिसकर्मियों ने बराती बनकर प्रेमी युगल को आशीर्वाद दिया। मामला कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गाँव का है। रामपुर गाँव निवासी राम केवल की पुत्री निशा 20 वर्ष का प्रेम प्रपंच वक्शा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ारी निवासी अरबिंद कुमार के पुत्र रंजीत कुमार से पिछले तीन वर्ष से चला आ रहा है। इसी बीच परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया। प्रभारी निरीक्षक अवनीश राय के निर्देशन पर उपनिरीक्षक इन्द्रजीत यादव सिपाहियों के साथ दोनों को हिरासत में लेकर थाने लाए। कोतवाली परिसर में भगवान शिव को साक्षी मानकर प्रेमी युगल एक दूसरे को जयमाल डाल कर सात फेरे लिए। प्रेमी ने प्रेमिका को सिन्दूर भी लगाया। इस मौके पर दोनों के परिजन के अलावा उप निरीक्षक विनोद यादव, इन्द्रजीत यादव,ग्राम प्रधान अमरजीत यादव, ग्राम प्रधान बड़ारी भी मौजूद रहे।
![]() |
Advt |