फिरोजपुर में अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जालंधर। सीमा सुरक्षा बल ने फिरोजपुर जिले में ढुकची गांव के धूशी से दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 508 ग्राम अफीम बरामद की है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि शनिवार की रात के समय विशेष सूचना पर बीएसएफ द्वारा गांव ढुकची के धूशी के बाहरी इलाके में एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था।
उन्होने बताया कि लगभग सवा एक बजे, सतर्क बीएसएफ जवानों ने दो तस्करों को पकड़ा, जो काले पॉलिथीन में पैक किए गए संदिग्ध अफीम (कुल वजन - 508 ग्राम) के साथ फिरोजपुर शहर से आ रहे थे। गिरफ्तार व्यक्तियों को बरामद मादक पदार्थ सहित थाना सदर फिरोजपुर को सौंप दिया गया।