बारिश के कारण प्रभावित रेल यातायात सुचारू | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जयपुर। उत्तर रेलवे द्वारा भारी बारिश के कारण प्रभावित रेल यातायात को बहाल कर दिया गया है । उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर प्रभावित रेल यातायात के बहाल होने के बाद गाडी संख्या 14322 भुज-बरेली रविवार से संचालित की गई है। इसी तरह गाडी संख्या 14321 बरेली-भुज 17 जुलाई , गाडी संख्या 14723 कानपुर-भिवानी, गाडी संख्या 14724 भिवानी-कानपुर एवं गाडी संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर रविवार से संचालित की जा रही है। गाड़ी संख्या 15624 कामाख्या– भगत की कोठी, जो 14 जुलाई को कामाख्या से रवाना हुई है, वह परिवर्तित मार्ग के स्थान पर अपने निर्धारित मार्ग पर ही संचालित की जा रही है। गाड़ी संख्या 15909 डिब्रूगढ़– लालगढ़, जो 14 जुलाई को डिब्रूगढ़ से रवाना हुई है, वह परिवर्तित मार्ग के स्थान पर अपने निर्धारित मार्ग पर ही संचालित की जा रही है। इसी तरह गाड़ी संख्या 14645 जैसलमेर– जम्मू तवी, जो 15 जुलाई को जैसलमेर से रवाना हुई है, वह परिवर्तित मार्ग के स्थान पर अपने निर्धारित मार्ग पर ही संचालित की जा रही है।
![]() |
Advt. |