लखनऊ: रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता: संगीता | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- रोटरी व इनरव्हील क्लब ने लगाया शिविर
लखनऊ। रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ व इनरव्हील क्लब की ओर से निराला नगर स्थित रोटरी सामुदायिक केंद्र में मेगा स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर लगा। शिविर में 100 लोगों ने हिस्सा लिया, जबकि 10 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन रोटरी क्लब की अध्यक्ष संगीता मित्तल ने करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष मालविका गुप्ता ने कहा कि रक्तदान से कई बीमारियों की जांच हो जाती है।
इस मौके पर आईपीपी प्रवीण कुमार मितल, रोटरी सेक्रेटरी अंजना अग्रवाल, आईडब्ल्यूसी सेक्रेटरी शिखा राज, पीडीजी सीपी अग्रवाल, पीपी नरेश अग्रवाल, पीपी वाईके गोयल, पीडीसी अलका बंसल, पीडीसी प्रमिला भार्गव, आरटीएन निर्मल अग्रवाल, पीपी अशोक भार्गव, आईपीपी शिविर में स्मृता अग्रवाल, इंदु आदि मौजूद रहीं। शिविर में शलबी हॉस्पिटल अहमदाबाद के डॉ. तौफीक, डॉ. श्रीकुंज, डॉ. ऋषि द्विवेदी, डॉ. दीपांकर मिश्रा, डॉ. विपुल गुप्ता, डॉ. वैभव अग्निहोत्री, डॉ. तृप्ति बंसल रहीं।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt. |