नया सवेरा नेटवर्क
चोलापुर। धरसौना गांव के पास वाराणसी-आजमगढ़ हाइवे पर बाइक का टायर पंक्चर हो जाने से बाइक अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे लगे सेफ्टी रेलिंग में टकरा गई। बाइक चला रहे छात्र का गर्दन सेफ्टी रेलिंग में फंस गया। मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठा युवक बाइक से कुछ दूर पर जा कर गिरा। मामूली चोट आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के जमींबारी गांव निवासी लालू यादव (25) घर से सीआरपीएफ भर्ती की लिखित परीक्षा देने के लिए चोलापुर के गोसाईपुर मोहाव स्थित घनश्याम डिग्री कॉलेज जा रहा था।
0 टिप्पणियाँ