जौनपुर: घर से निकला युवक लापता | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिरकोनी जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के बीबीपुर रसूलपुर गाँव निवासी विपिन चौहान शुक्रवार को कपड़ा लेने के लिए घर से निकला लेकिन घर नहीं पहुँचा। परिजनों ने थाने पर तहरीर देते हुए कहा कि वह घर से कहकर निकला था कि कपड़ा लेने के लिए हम बाजार जा रहे है। विपिन के पिता दिनेश चौहान ने बताया की गाँव के तुषार चौहान, अभिषेक चौहान, लल्ला चौहान द्वारा घर आकर हम लोगों को बताया गया कि आपके लड़के को हम लोग जनपद सुल्तानपुर मोटर साईकिल से छोड़कर आ रहे है। अभिषेक ने कहा कि विपिन ने हम लोगों को से कहा कि मेरे मौसी के लड़के सुल्तानपुर में रहते है। वही हमको छोड़ दो हम लोग छोड़ कर वहीं चले आये। उसके मोबाइल पर फोन किया जा रहा है वह बंद बता रहा है। थानाध्यक्ष जाफराबाद राजाराम द्विवेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच की जा रही है।
![]() |
Advt |