जौनपुर: यूट्यूबर को पीटने पर मुकदमा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बक्शा जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय में शुक्रवार को एक ग्राम प्रधान ने यू ट¬ूबर की जमकर पिटाई कर दी। शिकायतकर्ता की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के गोरियापुर गांव निवासी श्यामबहादुर यादव ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वे अपने निजी कार्य से ब्लॉक पर गये थे तभी भटपुरा गांव के प्रधान मनोज यादव ने पूर्व में गाँव की पंचायत भवन की दीवार गिरने की खबर चलाने से नाराज होकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। वहां पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर बचाया। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा लिखकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में प्रधान का कहना है कि उनके साथ दलित युवक से श्याम बहादुर यादव फाइल छीनी जा रही थी जिससे दोनों के बीच कहासुनी हो गई और उन्होंने बीच बचाव किया।