नया सवेरा नेटवर्क
करंजाकला जौनपुर। स्थानीय विकास क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान पद पर कार्य करने को लेकर एक ही परिवार के लोग आपस में भिड़ गए तथा प्रधान पति ने थाने में तहरीर देकर विपक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।करंजाकला विकास क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत में बीते कई दिनों से प्रधान पद पर कार्य करने को लेकर एक ही परिवार में पिता व पुत्र में लंबे समय से विवाद चल रहा था। शनिवार को ग्राम प्रधान लेटर पैड को लेकर प्रधान पति तथा उसके पुत्रों में जमकर विवाद हो गया। मामला बढ़ते देख आसपास के लोगों ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया तो एक पक्ष से कुछ लोगों ने प्रधान पति पर जोरदार हमला कर दिया जिसके चलते प्रधान पति गंभीर रूप से घायल हो गया। मारपीट से नाराज प्रधानपति ने सरायख्वाजा थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रधान पति का आरोप है विगत कई दिनों से उसके पुत्रों द्वारा प्रधान पद पर कार्य करने मे अवरोध उत्पन्न किया जा रहा था। शनिवार लेटर पैड मांगने को लेकर हमारे पुत्रों ने हमारे ऊपर हमला कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष ने भी सरायख्वाजा थाने में तहरीर दे दी है विपक्ष का कहना है कि जमीन बंटवारे में प्रधान पति द्वारा लीपापोती की जा रही है जिसके चलते विवाद उत्पन्न हो रहा है। पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
0 टिप्पणियाँ