प्रयागराज: चित्रा रॉय ने भजनों से किया भावविभोर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। गुरु पूर्णिमा पर आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से सोमवार को भजन संध्या समर्पण का आयोजन एएमए सभागार में किया गया। इस अवसर पर गायिका चित्रा रॉय ने समुधुर भजन प्रस्तु़त कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर गणेश केसरवानी ने दीप प्रज्जवलित करके किया। संस्था की ओर से कलाकारों को स्मृति चिन्ह् भेंटकर सम्मानित किया गया। महापौर ने भजन कार्यक्रम की सराहना की। कहा कि ऐसे कार्यक्रम लोगों ने चेतना जागृत करते हैं।
कार्यक्रम से पूर्व स्वयं सेवकों ने कैंट स्थित केंद्रीय विद्यालय और नैनी में पौधरोपण किया गया। ज्ञान मंदिर में आचार्यों के सानिध्य में गुरु पूजन किया गया। आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक विनय गोयल, भीष्म सिंह, पंकज मिश्रा, श्रीमूलचंद यादव, वसुंधरा वत्स, डॉ. सुत्ता सिंह, डॉ. रत्ना शर्मा, डॉ. वंदिता वत्स, डॉ. विनीता विश्वकर्मा, योगेश केसरी, रूपाली जैन, रमेश, इंदिरा, आनंदेश्वर राय, पल्लवी दयाल, सीमा मौजूद रहीं। संयोजन डॉ. वंदिता वत्स ने किया।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |