वाराणसी: पूर्व राज्य मंत्री ने यूपी बीएड टॉपर को किया सम्मानित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बीएड की छात्रा शालिनी पटेल को पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने सोमवार को उनके निवास स्थान सुसुवाही पहुंचकर उनके पिता कल्लू पटेल और मां अनीता पटेल सहित परिवार वालों को बधाई दी। साथ ही बीएड की यूपी टॉपर छात्रा शालिनी को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको माल्यार्पण कर मिठाई खिलाते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
पूर्व मंत्री ने कहा कि शालिनी पटेल ने बीएड की परीक्षा में उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर बनारस सहित क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है। जिसे लेकर मैं हृदय की गहराइयों से उन्हें बधाई देता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि शालिनी पटेल देश के सर्वोच्च स्थान पर पहुंचे और प्रदेश के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन करें। इस मौके पर रंजीत पटेल, धर्मेंद्र पटेल सरिता, प्रीति, अजय पटेल, सचिन प्रजापति, रामजी यादव, विजय पहलवान, आकाश प्रजापति इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |