वाराणसी: वैदिक विज्ञान पर शोध पत्रिका का लोकार्पण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बीएचयू के वैदिक विज्ञान केंद्र में गुरुवार को शोध पत्रिका ‘वेदविज्ञानभास्वती के चौथे और पांचवें संयुक्त अंक का लोकार्पण किया गया। बीएचयू के रेक्टर प्रो. वीके शुक्ल ने पत्रिका का लोकार्पण किया। वैदिक विज्ञान केंद्र से यह पत्रिका वर्ष में दो बार प्रकाशित की जाती है। इसमें वेद विज्ञान के अन्तर्विषयीय शोधपत्रों को प्रकाशित किया गया है।
वैदिक विज्ञान केंद्र समन्वयक प्रो. उपेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस शोध पत्रिका में भारत के प्रसिद्ध शिक्षाविदों, वैदिकों एवं शीर्ष वैज्ञानिकों के वैदिक विज्ञान से संबंधित 18 लेख 191 पृष्ठों में प्रकाशित हैं। वैदिक विज्ञान केंद्र की तरफ से पिछले एक वर्ष में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का विवरण भी इसमें दिया गया है। लोकार्पण के अवसर पर कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, प्रो. हृदय रंजन शर्मा, प्रो. कमलेश झा, प्रो. सदाशिव द्विवेदी, प्रो. मृत्युंजय देव पाण्डेय, प्रो. कार्तिकेय श्रीवास्तव, डॉ. आनन्द विक्रम सिंह, पत्रिका के मानद सम्पादक डॉ. दयाशंकर त्रिपाठी उपस्थित थे।