जौनपुर: एसएस पब्लिक में मना धूमधाम से वार्षिक अलंकरण समारोह | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। एसएस पब्लिक सिद्दीकपुर में वार्षिक अलंकरण समारोह (इन्वेस्टर सेरेमनी) का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. नम्रता सिंह, स्कूल निदेशक आलोक सर और प्रधानाचार्या सीमा सिंह ने सर्वप्रथम माता सरस्वती और बाबू जी के प्रतिमा पर माल्र्यापण और दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की। छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किये। इसके बाद स्कूल के नवनिर्वाचित छात्र परिषद के प्रतिनिधियों को बैच व स्र्काक पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पिछले सत्र के कक्षा 10 और 12 के छात्रों को सीबीएससी बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को ट्राफी और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर छात्रों का उत्साह वर्धन किया। आलोक सर ने नवनिर्वाचित छात्रों को उसके पद एवं कार्य और विद्यालय में अनुशासन के बारे में बताया। अन्त में प्रधानाचार्या सीमा सिंह ने सभी का उत्साहवर्धन किया और कार्यक्रम को कुशलपूर्वक सम्पन्न होने पर सभी को धन्यावाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण एवं छात्र मौजूद रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
Ad |
![]() |
AD |