बिना भेदभाव के पत्रकारिता कर रहा नया सबेरा डॉट कॉम : राजेश मौर्य | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुझे खुशी है कि सच कहने का साहस लेकर जौनपुर से आरंभ हुआ नया सबेरा न्यूज़ पोर्टल आज अपनी स्थापना के 7 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। नया सबेरा ने पहले दिन से बिना किसी भेदभाव और राग द्वेष बगैर सूचनाओं का प्रेषण किया एवं सटीक और सही खबरों आम जनमानस तक पहुंचाई। मैं नया सबेरा डॉट कॉम की पूरी टीम को शुभकामानाएं देता हूं कि आगे भी वह इसी प्रकार सही और सटीक खबरें लोगों तक पहुंचाता रहेगा।



नया सबेरा का चैनल JOIN करें