मुंबई: बीएमसी के आदर्श शिक्षक रहे शिव शंकर यादव का सेवा संपूर्ति सम्मान संपन्न | #NayaSaveraNetwork

मुंबई: बीएमसी के आदर्श शिक्षक रहे शिव शंकर यादव का सेवा संपूर्ति सम्मान संपन्न  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई।  बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित कालीना मनपा हिंदी शाला में शिक्षक के रूप में कार्यरत शिव शंकर यादव का आज शाला परिवार की तरफ से सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व उप शिक्षण अधिकारी अधिकारी अशोक मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों के रूप में उप शिक्षण अधिकारी इंदर सिंह कडाकोटी, डॉ शिवधनी पांडे, रेशमा जेधिया, रूमाना मैडम, पूर्व नगरसेवक सुभाष सावंत, अशोक जैसवार, प्रधानाचार्य महेश सिंह और शिक्षक नेता के पी चौहान उपस्थित रहे। अच्छे लाल पाठक ने सरस्वती वंदना और अरविंद खरवार ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। शिक्षक ब्रिजेश यादव ने प्रस्वाविकी के रूप में शिव शंकर यादव से जुड़ी अनेक बातों पर प्रकाश डाला। पंडित गुलाबधर पांडे के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंच पर उपस्थित शिव शंकर यादव और उनकी पत्नी सुशीला यादव ने एक दूसरे के गले में जयमालाएं पहनाई। वक्ताओं के रूप में श्रीमती निर्मला सिंह, कौशलेंद्र सिंह और रमाशंकर यादव ने भीअपने विचार रखे।अशोक जैसवार ने मानपत्र का वाचन और आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने किया। इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद यादव, श्रीकांत गोसावी रोटरी और इनर व्हील क्लब की तरफ से रितु, प्रबंधक रामदुलार पाल, डॉ सपना, डॉ सुचिता, विशाल सिंह, सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक अच्छेलाल यादव, धर्मराज यादव माता प्रसाद यादव, रामचंद्र यादव, कमलेश सिंह, शिव कुमार जैसवार,अवध नारायण यादव जनार्दन वर्मा लालचंद यादव, लाल बहादुर यादव ,अमरनाथ यादव ,संतोष सिंह, दिनेश सिंह ,सुरजीत पाल, संदीप यादव, प्रदीप यादव, श्रीमती आशा जैसवार, सुमन यादव , रत्ना यादव समेत काफी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में नवीन शुक्ला, राजेश शुक्ला, संगीता बहेकर, सायली दलवी, मंजुला गुप्ता, कंचन फरिया, नरेंद्र कुमार राम आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*ADMISSION OPEN | S S PUBLIC SCHOOL | A Co-Educational School, Affiliated to CBSE New Delhi for Senior Secondary Education (10+2) | Affiliation No.: 2132085 | You Give Us Raw We Will transform them as..! AN EXPERT | 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003 | Follow us on: https://www.facebook.com/sspublicjnp@sspinp |  https://instagram.com/sspublicschool_jnp | Website: www.sspublicschoolinp.com | #NayaSaveraNetwork*
Advt


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें