जौनपुर: घायल युवक की इलाज के दौरान मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
विवाद में दबंगों ने पीटकर किया था घायल
खेतासराय जौनपुर। बांस काटने के विवाद में दबंगों की पिटाई से घायल युवक की आजमगढ़ में इलाज के दौरान मौत हो गई। विधिक करवाई के बाद पुलिस ने शव को स्वजन के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार बारा गांव निवासी अलाउद्दीन 35 का बांस रविवार को गांव के ही अंसार पक्ष के लोगों ने काट लिया था। अलाउद्दीन रविवार की देर शाम इसी बात को लेकर अंसार पक्ष के घर गए थे जहां विवाद बढ़ गया और अंसार पक्ष के लोगो ने अलाउद्दीन को लाठी डंडे से मारपीट के गम्भीर रु प से घायल कर दिया था। अलाउद्दीन को देर रात पी एच सी सोंधी से जि़ला अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गम्भीर होने पर रिफर कर दिया गया। सोमवार को अलाउद्दीन को जब होश नही आया तब प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में उपचार कराया जा रहा था। वहां भी सुधार न होने के कारण आज़मगढ़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ पर उसे मंगलवार को मृत घोषित कर दिया गया। आज़मगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया घायल युवक के पिता अमीन की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कारवाई की गई है।
आखिर किसके सहारे जीवन यापन करेगी यास्मीन
खेतासराय जौनपुर। चार साल पहले सऊदी अरब से कमाकर आया अलाउद्दीन को क्या पता था बांस काटने को लेकर हुए रिश्तेदार से हुई तक़रार से दुनिया को अलविदा कह देगा। मामूली बात को लेकर हुई हत्या से घर मे कोहराम मच गया। पूरे गांव में पहली हत्या से गांव में मातम पसरा हुआ है। हर कोई इस हादसे से मर्माहत दिखा। वहीं पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी यास्मीन के आँसू थमने का नाम नही ले रहा है। यासमीन की दहाड़ माड़कर रोने की वजह से घर मे सभी की आँखे नम हो जा रही है। मृतक के चार छोटे बच्चे है । बड़ा बेटा ज़ेयान 12 वर्ष, अरसलान 7 वर्ष और दो जुड़वा बेटी अनाया तथा माहिरा 2 वर्ष है। इनकी परवरिश कौन करेगा ? कैसी इनकी पढ़ाई होगी। कौन संभालेगा दायित्व, ये तमाम प्रश्न को यास्मीन को उत्तर देने वाला कोई नही है। मृतक के चार भाई बहन है। इस हादसे के बाद पिता मोहम्मद अमीन 75 वर्ष कुछ बोलने की स्तिथि में नही है। इस प्रतिनिधि को रोते हुए उन्होंने बताया कि बेटे के हत्या के आरोपित को सऊदी अरब भी भेजा था। वह रिश्ते में बहन का पोता है। गांव में दो पार्टी होने की वजह से एहतियातन पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। रिश्तेदार समेत गांव के लोगो का आने का सिलसिला जारी है।
![]() |
| Advt |
%20%20Katghara,%20Sadar,%20Jaunpur%20%20PRESIDENTFOUNDER%20DR.%20SURYA%20BHAN%20YADAV%20U.S.A.%20%20CBSE%20Affi.%20No.%202132420%20School%20Code%2070663%20%20The%20Academy%20Runby%20America.jpg)
%20Jaunpur%20%20%E0%A4%95%E0%A4%AE%E0%A4%B2%E0%A4%BE%20%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%B9%E0%A4%B0%E0%A5%82%20%E0%A4%87%E0%A4%82%E0%A4%9F%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A5%89%E0%A4%B2%E0%A5%87%E0%A4%9C%20%20%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A5%E0%A4%AE%20%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%96%E0%A4%BE%20%E0%A4%85%E0%A4%95%E0%A4%AC%E0%A4%B0%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0-%E0%A4%86%E0%A4%A6%E0%A4%AE%20(%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A4%9F%20%E0%A4%B6%E0%A5%80%E0%A4%A4%E0%A4%B2%E0%A4%BE%20%E0%A4%9A%E0%A5%8C%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%82%20%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%AE)%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%AF%20%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%96%E0%A4%BE%20%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A5%80%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0-%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B9%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A4%BE%20(%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A4%9F%20%E0%A4%9C%E0%A4%AE%E0%A5%80%E0%A4%A8%20%E0%A4%AA%E0%A4%95%E0%A4%A1.jpg)
