जौनपुर: तहसील परिसर में जलजमाव का विधायक ने किया निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
समस्या से जल्द निजात दिलाने का दिया आश्वासन
जौनपुर। शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने मंगलवार को शाहगंज तहसील परिसर में जलनिकासी की समस्या का स्थलीय निरीक्षण किया और जल्द इसके स्थायी समाधान का आ·ाासन दिया। श्री सिंह दोपहर 2 बजे तहसील परिसर में पहुंचे। इसके बाद एसडीएम शैलेंद्र कुमार ने उन्हें पूरे तहसील परिसर में होने वाले जलजमाव, नालियों आदि की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि हल्की बरसात होने के बाद भी जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था न होने से पूरे परिसर में आधा फिट तक पानी लग जाता है जिससे तहसील आने वाले आम जनमानस के साथ ही अधिकारियों, कर्मचारियों तथा अधिवक्ताओं को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। समस्या से अवगत होने के पश्चात श्री सिंह ने जल्द ही समस्या के स्थाई समाधान का आ·ाासन दिया। इस दौरान अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष स्कंद कुमार, उमेंद्र सिंह, आशुतोष तिवारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
![]() |
Advt |