जौनपुर: तकनीकी प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट एवं किट का हुआ वितरण | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: तकनीकी प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट एवं किट का हुआ वितरण  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

ठाकुरबाड़ी महिला कल्याण समिति के तत्वधान में हुआ कार्यक्रम

बदलापुर जौनपुर। ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के मुख्यालय पर अनुसूचित जाति जनजाति सबप्लान योजना के अंतर्गत 4 मासिक मेडिकल नर्सिंग व ब्यूटीशियन के तकनीकी प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट एवं किट वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि अजय कनौजिया (यू.पी. कान के जिला संयोजक) ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदशर््ान करते हुए जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं विभिन्न प्रकार के रोजगार के अवसरों पर व उसे आर्थिक विकास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 4 महीने के प्रशिक्षण के बाद पांच हजार रूपये मानदेय सभी के खाते में दिया जा चुका है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रु प में डॉ.अजय सिंह संकाय अध्यक्ष  गोरखपुर यूनिवर्सिटी एवं मंजीत सिंह (समाजसेवी) ने  आर्थिक रूप से युवक-युवतियों को स्वावलंबी बनाने एवं अन्य क्षेत्र में भी संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की एवं प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। संस्था की तरफ से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन संत्यजीत मौर्य  ने किया। इस मौके पर डॉ. मुन्ना पांडे, लालमणि मिश्रा, चंदन तिवारी, कबूतरा देवी, मंजू सिंह, नेहा सिंह, प्रीती बरनवाल, जबी  अख्तर आदि सहित सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2023-24 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज |(AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2023-24 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष |  #NayaSaberaNetwork*
Advt.


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt


*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ