वाराणसी। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पूर्व गुरुवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने सर्किट हाउस में प्रशासन से तैयारियों की जानकारी ली। वे वाजिदपुर में पीएम के सभास्थल भी पहुंचे। वहां कार्यकर्ताओं-समर्थकों के लिए पेयजल व शौचालय आदि सुविधाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
सर्किट हाउस में डीएम एस. राजलिंगम ने डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को तैयारियों की जानकारी दी। उपमुख्यमंत्री ने पीएम स्वनिधि, प्रधानमंत्री आवास तथा आयुष्मान भारत योजनाओं के लाभार्थियों की प्रोफाइलिंग करने का निर्देश दिया। इससे स्पष्ट होगा कि किस प्रकार सरकार वंचित लोगों को स्वाभिमान से जीने का रास्ता दे रही है। उन्होंने स्वच्छता अभियान पर विशेष ध्यान देने तथा प्लास्टिक को लेकर जागरूकता अभियान भी लगातार चलाने का निर्देश दिया।
0 टिप्पणियाँ