वाराणसी: कुमार विश्वास के पिता ने किया बापू को नमन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास के पिता डॉ. चंद्रपाल शर्मा गुरुवार को काशी विद्यापीठ पहुंचे। यहां मानविकी संकाय स्थित बापू कक्ष में उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा को नमन किया। साथ ही ‘वाल्मीकि रामायण का उत्तर कांड विषय पर व्याख्यान भी दिया। इस दौरान कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी और महापौर अशोक तिवारी भी मौजूद थे।
डॉ. चंद्रपाल शर्मा पिलखुआ के आरआरएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रीडर रहे हैं। वह ‘काव्यांग विवेचन और हिंदी साहित्य का इतिहास, ‘गोस्वामी तुलसीदास व कवितावली जैसी कई किताबें लिख चुके हैं। व्याख्यान में उन्होंने भारतीय लोक साहित्य व भारतीय इतिहास में फैली कई गलत जनश्रुतियों पर विचार व्यक्त किए। बापू कक्ष में उन्होंने बापू का चरखा, बिस्तर, उनके पत्रों और चित्रों को गौर से देखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. निशा सिंह ने की। इस दौरान डॉ. रीना चैटर्जी, डॉ. किरन सिंह, डॉ. आरती विश्वकर्मा तथा शोध छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद डॉ. शर्मा ने अंग्रेजी विभाग में नए कक्ष का उद्घाटन भी किया।