लखनऊ: दशमेश पब्लिक स्कूल का मनाया गया स्थापना दिवस | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। केंद्रीय सिंह सभा आलमबाग गुरुद्वारा की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में चलाए जा रहे दशमेश पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस मनाया गया। स्कूल के 16 साल पर गुरुद्वारा के अध्यक्ष निर्मल सिंह ने पूर्व अध्यक्षों के प्रयासों की सराहना की। मीडिया प्रभारी हरजीत सिंह ने बताया कि करीब 400 बच्चों की क्षमता वाले इस स्कूल में आधे छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क व कम फीस पर शिक्षा दी जा रही है। संगत के सहयोग से चलने वाले स्कूल के स्थापना पर साहिब श्री गुरुग्रंथ साहिब का शुकराना बच्चों ने कीर्तन, अरदास, हुक्मनामा से किया।
निर्मल स्कूल मार्ट के डायरेक्टर तरनजीत सिंह ने स्कूल के नर्सरी व केजी के 125 बच्चों को एक सेट नई यूनीफार्म का निःशुल्क वितरण किया। प्रिंसिपल सर्वजीत कौर ने बच्चों को शिक्षा के लिए गोद लेने वाले लोगों का आभार जताया। यहां उजागर सिंह, सर्वजीत कौर, शिक्षकों, कर्मचारियों के साथ सभी को बेहतर सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह राजू, रतपाल सिंह गोल्डी, त्रिलोक सिंह टुटेजा, हरजीत सिंह, सुरजीत सिंह राजपाल, मनमोहन सिंह मोहना, परमजीत सिंह बाबी व इन्दरपाल सिंह सोनू आदि रहे।
![]() |
Advt |