जौनपुर: दबंग ने वृद्ध व उसके बेटे बहु को पीटकर किया घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिरकोनी जौनपुर। क्षेत्र के सिरकोनी बाजार में गुरु वार की शाम को एक 72 वर्षीय वृद्ध को एक दबंग युवक ने डंडे से पीटकर हाथ तोड़ दिया। इसके साथ ही उसके बहू व बेटे को भी पीटा। वृद्ध की हालात काफी नाजुक बतायी जा रही है। उक्त बाजार निवासी प्रेमचंद उर्फ घूरे गुप्ता एक ठेले पर नमकीन,रेवड़ी आदि पटैला महादेव मंदिर के पास बेचते हैं। देर शाम को बहादुरपुर गांव निवासी कुंदन यादव पुत्र रामप्रवेश यादव उनके ठेले पर पहुंच कर जबरदस्ती नमकीन निकाल कर खाने लगा। जिसका घूरे गुप्ता ने विरोध किया। जिस पर बौखला कर कुंदन यादव ने वृद्ध को डण्डे से पीटना शुरू कर दिया। पिटाई से वृद्ध का हाथ फैक्चर हो गया है। इसके साथ ही चेहरे तथा शरीर व मुंह में काफी चोट आयीं। वृद्ध की पिटाई के समय मौजूद दर्जनों लोगों में किसी ने बीच बचाव नही किया। उसके बाद दबंग वृद्ध के घर पहुंच कर उसकी बहु सोनी गुप्ता 27 वर्ष तथा उसके पुत्र रामजनम यादव 30 वर्ष को भी मारपीट दिया। दुकान के सामान को भी इधर उधर फेंक दिया। घटना के दौरान लोगों में दहशत व्याप्त रही। थानाप्रभारी रामसरिख गौतम ने बताया कि वृद्ध की मेडिकल रिपोर्ट मंगवाकर आरोपी पर धारा 323,504,506 तथा 325 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।