जौनपुर: ग्राम चौपल में ज़मीन विवाद के फरियादियों की दिखी भीड़ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जन कल्याणकारी योजनाओ की दी गई जानकारी
करंजाकला जौनपुर। स्थानीय विकास क्षेत्र के मिल्कोपुर में शुक्रवार को ग्रामचौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें जमीनी विवाद के दर्जनभर फरियादियों ने अपनी समस्या दर्ज कराई तथा टीम गठित कर कुछ समस्याओ का निवारण भी किया गया। मिल्कोपुर गांव में आयोजित ग्रामचौपाल सहायक सांख्य अधिकारी सुरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। उन्होंने बताया कि चौपाल में जमीन विवाद पेंशन योजना आवास योजना समेत कई अन्य योजना की शिकायत दर्ज की गई है। जिसमे से कुछ समस्याओ को निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा शेष के लिए टीम गठित कर दी गई। करंजाकला ऐडियो समाज कल्याण शशांक दुबे ने बताया जन चौपाल में पहुंचे सभी ग्राम वासियों को पेंशन योजना समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई तथा वंचित लाभार्थियों को आवेदन हेतु जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत अधिकारी अवधेश कुमार यादव ने काकी जिन लाभार्थियों को अभी तक सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है वह सभी लोग अपना आवेदन जल्द कर ले,इस दौरान लेखपाल रमेश दूबे,ग्राम प्रधान प्रेमशीला समेत अन्य लोग मौजूद रहे।