जौनपुर: डीआईजी व एसपी ने किया रामेश्वरम महादेव धाम का निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
संगम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
सिरकोनी जौनपुर। डीआईजी वाराणसी परिक्षेत्र अखिलेश चौरसिया व पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा ने राजेपुर स्थित रामेव·ार महादेव धाम, गोमती नदी एवं सर्इं नदी के संगम स्थल का शुक्रवार को निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया। सावन में अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना रहती है। जिसके लिए सभी व्यवस्थाओं की चुस्त - दुरु स्त रखने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान श्री चौरसिया ने क्षेत्राधिकारी केराकत गौरव शर्मा तथा थानाप्रभारी रामसरिख गौतम को सोमवार के दिन होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ तथा कांवरियों के जलाभिषेक तथा सुरक्षा को लेकर विशेष आदेश दिया। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में तैनात कर्मचारी/ अधिकारी सामंजस्य बनाकर अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे ताकि जलाभिषेक एवं दर्शन पूजन के लिए आगे श्रद्धालुओं को भी कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े। कावरियों को कोई समस्या नही होने पाए। अगर कोई दिक्कत होती है तो उसे तत्काल उच्चधिकारियों को बताए। पुलिस प्रशासन द्वारा मंदिर परिसर के अंदर एवं बाहर व्यापक निगरानी रखे जिससे आयोजन को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके। इस मौके पर सीओ केराकत गौरव शर्मा, थानाध्यक्ष जलालपुर रामसरिख गौतम, ग्राम प्रधान अनिल सरोज आदि लोग उपस्थित रहे।
![]() |
Advt. |