नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक जौनपुर। स्थानीय चौराहे पर पिकेट के ठीक सामने पान के दुकानदार की गुटका लेने व पैसा देने के विवाद में मनबढ़ युवक ने पिटाई कर दी। इस दौरान पिकेट पर तैनात सिपाही मूकदशर््ाक बन तमाशा देखते रहे। मनबढ़ युवक ने छुड़ाने गए अन्य लोगों को भी अपशब्द कहे। घटना के संबंध में पीडि़त ने थाने में तहरीर दे दी है। जानकारी के अनुसार खिलयाखास गांव निवासी सूर्यप्रकाश पुत्र रामे·ार प्रजापति की पान की दुकान चौराहे पर पिकेट के सामने है। दोपहर में एक मनबढ़ युवक गुटखा लेने में कहा सुनी के दौरान दुकानदार को बुरी तरह पीट दिया। सड़क पर गरीब दुकानदार को पिटता देख अगल बगल के लोगों ने फटकार लगाई तो मनबढ़ ने उन लोगों को भी अपशब्द कहे। इस दौरान पिकेट पर तैनात सिपाही मूकदशर््ाक बन तमाशा देखते रहे। हद तो तब हो गई जब एक सिपाही घटना का वीडियो बनाने में ही व्यस्त रहा। पिकेट पर तैनात कोई भी सिपाही आरोपी मनबढ़ युवक को पकड़ने की या ऐसा करने से रोकने की जहमत नहीं उठाया। पुलिस की कार्यप्रणाली की चर्चा लोगों में होती रही। पीडि़त ने घटना के संबंध में थाने में तहरीर दे दी है।
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|
 |
विज्ञापन
|