नया सवेरा नेटवर्क
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
मछलीशहर जौनपुर। शरीर को स्वस्थ्य और निरोग बनाए रखने के लिए लोगो को समय समय पर अपने शरीर की जांच जरूर करानी चाहिए। उक्त बातें नगर के सुशीला हॉस्पिटल पर लायंस क्लब इलाहाबाद एवं मानिक चंद्र धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में डॉ.मानिकचंद्र गुप्ता ने कही। उन्होंने कहा कि शरीर को संयमित और नियमित रखना जरूरी है। इसके लिए शरीर का नियमित रूप से जांच करानी चाहिए ताकि समय रहते गंभीर रोगों से बचा जा सकता है। नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में आए हुए चिकित्सको द्वारा पांच सौ लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद नि:शुल्क दवा वितरित किया गया। इस दौरान डॉ.आर के एस चौहान, डा.ए डी दुबे, डा.आनंद कुमार गुप्ता, डॉ.वीरेंद्र डंग, डा.सुचिता गुप्ता और डॉ.सुनील गुप्ता ने नि:शुल्क परीक्षण किया। इसके बाद अनीता मेडिकल स्टोर इलाहाबाद द्वारा नि:शुल्क दवा वितरित किया गया। इस मौके पर डॉक्टर सुधाकर गुप्ता, डॉ आदित्य प्रियदशर््ाी, हरिशंकर, सीमा, आशा, सत्यम, विकास, अंकित, स्वाति, रानी और श्यामा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ