जौनपुर: अधेड़ व्यक्ति हुआ जहरखुरानी का शिकार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सुरिस गांव स्थित धर्मकांटा के समीप एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ा हुआ था। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त व्यक्ति को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊ जनपद के मधुबन निवासी राजीव (45) पुत्र चन्द्रिका प्रसाद सोमवार की देर शाम रेलवे स्टेशन पर बैठकर कही जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था कि जहराखुरानो ने राजीव से बातचीत के दौरान दोस्ती कर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर सारा सामान लेकर इनको बेहोशी की हालत में सुरिस गांव स्थित धर्मकांटा के पास फेंककर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त व्यक्ति को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।