जौनपुर: पोखरे में नहाते समय घायल युवक की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के छिडवां भांदी गांव निवासी युवक सोमवार को शिव धाम बेलवाई के पोखरे में नहाते समय गिरकर घायल हो गया। मौके पर मौजूद अन्य साथियों ने परिवार के लोगों को सूचना देकर उपचार के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। क्षेत्र के उक्त गांव प्रधान के मुताबिक गांव निवासी अंकित राजभर (17) पुत्र प्रेम राजभर सोमवार की दोपहर शिव धाम बेलवाई के पोखरे में अपने दोस्तों के साथ नहा रहा था। अचानक नहाते समय सीढ़ी से पैर फिसलने से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद अन्य साथियों ने परिवार के लोगों को सूचना देकर उपचार के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान देर रात युवक की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया। वही परिवार के लोगों ने बगैर पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)