जौनपुर: सौहार्दपूर्वक केवल परंपरागत कार्यक्रम ही करें:गौरव शर्मा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सीओ ने मोहर्रम पर लोगों को बताई गाइड लाइन
मुफ्तीगंज जौनपुर। मुस्लिम वर्ग में शिया समुदाय द्वारा मनाये जाने वाले शोक को लेकर मुहर्रम पर मंगलवार को स्थानीय पुलिस चौकी परिसर में मुस्लिम प्रतिनिधियों की बैठक हुई। जिसमें सीओ गौरव शर्मा ने जुलूस, मजलिस, मातम के रूट और स्थान की जानकारी ली और सरकार की गाइड लाइन समझाया। उन्होने कहा कि किसी प्रकार का कोई नया कार्यक्रम नहीं करना है। पूर्व की तरह केवल परम्परागत और सौहार्द वाले कार्यक्रम ही होंगे। कहा कि जुलूस या लकड़ी के खेल प्रदशर््ान के दौरान किसी भी प्रकार से सड़क यातायात बाधित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुफ़्तीगंज में वर्ष 2018 में जिस प्रकार बवाल हुआ उससे मुफ़्तीगंज के लोगों की छवि खराब हुई है। जिसके कारण पूरे कार्यक्रम पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। किसी प्रकार की गड़बड़ी हुई या नियमों का उल्लंघन हुआ तो पुलिस संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। बैठक में चौकी प्रभारी विद्यासागर सिंह सहित मोहम्मद सलीम, बादशाह, शमीउल्ला, फिरोज अहमद, एहसान अहमद, मोहम्मद समीम, मोहम्मद फारु ख, जहांगीर, सिराजुद्दीन, मुकद्दर हुसैन, गद्दीपुर गांव के पूर्व ग्राम प्रधान बीरेंद्र यादव, पंकज राय आदि उपस्थित रहे।
![]() |
AD |
![]() |
AD |
![]() |
AD |