जौनपुर: टैबलेट पाकर छात्र छात्राओं के खिले चेहरे | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: टैबलेट पाकर छात्र छात्राओं के खिले चेहरे  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जलालपुर जौनपुर। क्षेत्र के जंगी महाविद्यालय असबरनपुर त्रिलोचन में सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना टेबलेट वितरण के अवसर पर विद्यालय प्रांगण मे मंगलवार के दिन एक समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रिया सरोज अधिवक्ता हाईकोर्ट इलाहाबाद विशिष्ट अतिथि धनंजय कुमार सरोज नोडल अधिकारी विनोद कुमार यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य मीताराम पाल ने किया। कार्यक्रम में 202 छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि टैबलेट से छात्रो मे पढ़ने मे रु चि तथा उनके ज्ञान मे बृद्धि के आलावा वैज्ञानिक प्रतिभा का विकास होगा। टैबलेट पाकर छात्रो छात्राओं के चेहरे खिल गये। आये हुए लोगो के प्रति केराकत विधायक एवं पूर्व सांसद मछलीशहर तूफानी सरोज ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ धर्मेंद्र कुमार मौर्या, डॉ सूबेदार वर्मा, छेदीलाल सरोज, रविकेश मौर्या ,सुमन्त प्रजापति, सविता धनशीला यादव आरती,नीलम  यादव हिमांशु,दिलीप कुमार सरोज, प्रेम  प्रकाश यादव के आलावा विद्यालय के समस्थ अध्यापक कर्मचारी छात्र छात्राएं एवं अभिभावक के आलावा सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे। संचालन धर्मसेन सरोज ने किया।

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, मड़ियाहूं ब्लॉक के अध्यक्ष विशाल सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवें स्थापना दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*प्राथमिक शिक्षक संघ डोभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*सखी वेलफेयर फाउंडेशन जौनपुर की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें