वाराणसी: सड़क सुरक्षा पखवारा शुरू, जागरूकता वाहन रवाना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। परिवहन विभाग की ओर से सोमवार को सड़क सुरक्षा पखवारा का शुभारम्भ किया गया। हरहुआ स्थित संभागीय परिवहन कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाई। इससे पूर्व उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने व यातायात नियमों के पालन की शपथ भी दिलाई।
कार्यालय में आयोजित संगोष्ठी व कार्यशाला में यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर होने वाले हादसों को उदाहरण के साथ बताया गया। लोगों से अपील की गई कि यातायात नियमों का पालन कर और स्वयं व परिवार की सुरक्षा करें। इस अवसर पर उप परिवहन आयुक्त भीमसेन सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी शिखर ओझा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन ) सर्वेश चतुर्वेदी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्यामलाल व यात्री कर अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।