वाराणसी: परीक्षा की तारीख घोषित होने पर छात्रों ने किया हंगामा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में परीक्षा की तारीख घोषित होने पर छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। एमकॉम प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने संकाय के मुख्य द्वार पर बैठकर नारेबाजी की। विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने पाठ्यक्रम पूरा किए बिना ही परीक्षा की तारीख घोषित कर दी। विद्यार्थियों के धरने की सूचना के बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन विद्यार्थी मानने को तैयार नहीं थे। छात्रों का कहना था कि यूजीसी के दिशानिर्देशों का भी विश्वविद्यालय प्रशासन पालन नहीं कर रहा है। परीक्षा होती है और छात्रों का बैक लग जाता है, तो इसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन नहीं लेगा। छात्रों ने कहा कि यूजीसी की गाइडलाइन के तहत 90 दिनों तक कक्षाएं चलाई जाएं और कोर्स पूरा होने पर ही परीक्षा की तारीख घोषित हो।