जौनपुर: वन महोत्सव के तहत वन विभाग ने विद्यालय में किया कार्यक्रम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पौधरोपण में अधिकारी,जनप्रतिनिधि व अभिभावकों ने लिया भाग
मछलीशहर जौनपुर। वन विभाग के तत्वावधान में वन महोत्सव के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कालेज परिसर में वृहद पौधरोपण हुआ। वन महोत्सव कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ जनप्रतिनिधि व अभिभावकों ने भाग लिया। मछलीशहर वन अधिकारी सियाराम पाण्डेय, रेंजर कुमार गौरव द्वारा होरिल राव इंटर कालेज कुंवरपुर के प्रांगण में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पर्यावरण को संरक्षित करने, वातावरण शुद्ध करने व प्राकृतिक असंतुलन कायम रखने के लिये अधिक से अधिक पौधरोपण पर बल दिया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य जवाहर लाल,ग्राम प्रधान प्रेम बिहारी यादव,युवा भाजपा नेता देवेन्द्र सिंह,सुशील सिंह मुन्ना,प्रधानाचार्य रवींद्र नाथ शर्मा,देवेन्द्र नाथ दीक्षित ने पौधारोपण कर छात्र छात्राओं को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिये प्रेरित किया और कहा कि पौधे लगाने के साथ उसको सुरक्षित व संरक्षित किया जाय। इस अवसर पर पकड़,नीम,गुलमोहर,पीपल सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये गये। कार्यक्रम में शिक्षक धर्मचंद्र गुप्ता,आशुतोष सिंह,चंद्रसेन सिंह,लालजी नागर,जय प्रकाश सिंह, विकास कुमार गुप्त,श्रीमती अर्चना सहित सभी शिक्षक,शिक्षणेत्तर कर्मचारी,छात्र छात्रायें व अविभावक उपस्थित रहे।