वाराणसी: पुलिस कमिश्नर ने जांची सुरक्षा व्यवस्था | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने रविवार को विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था जांची। श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकास मार्ग पर व्यवस्थाएं देखीं। फिर कॉरीडोर के सभागार में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बाहर से आए पुलिस अधिकारियों और फोर्स को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सोमवार के दृष्टिगत सतर्कता बरतने को कहा। कहा कि श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन के लिए कतारबद्ध कराते रहें।
गंगा में बढ़ाव को देखते हुए घाटों पर बचाव दल की 24 घंटे तैनाती, सूचनाएं प्रसारित कराते रहने का निर्देश दिया। मीटिंग में अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध संतोष कुमार सिंह, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री एस चन्नप्पा, डीसीपी वरुणा अमित कुमार, डीसीपी काशी जोन रामसेवक गौतम, डीसीपी गोमती जोन विक्रान्त वीर, डीसीपी यातायात एवं प्रोटोकॉल प्रबल प्रताप सिंह, डीसीपी सूरक्षा एवं अधिसूचना सूर्यकान्त त्रिपाठी समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।