वाराणसी। बाबतपुर (बड़ागांव) से मालवाहक समेत उस पर लदे 20 फ्रिज चोरी करने के मामले में दो युवकों को विजउ नहर पुलिया के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया। बड़ागांव थाने पर रविवार को एडीसीपी गोमती जोन सरवन डी. ने इसका खुलासा किया। पुलिस ने मालवाहक, 20 फ्रिज समेत बदमाशों की कार बरामद की। एडीसीपी ने बताया कि 25 जून की रात बाबतपुर स्थित गोदाम के पास से मरुई (सिंधोरा) निवासी सोनू चौरसिया और जाठी गांव के रोहित यादव ने मालवाहक समेत उसपर लदे 20 फ्रिज चुरा लिए थे। दोनों स्नातक के छात्र है।
पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि चोरी के बाद मालवाहक का नंबर बदलकर छिपा दिया। उसपर लदे दो फ्रिज अपने घर भेज दिया। शेष 18 बेचने की फिराक में थे। एक फ्रिज सैंपल के तौर पर कार में रखकर मिर्जापुर के किसी व्यापारी को दिखाने जा रहे थे। सौदा तय होने पर उसे सभी फ्रिज बेच देते। विजउ नहर पुलिया के पास पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में बड़ागांव थाने के अपराध निरीक्षक अवधेश तिवारी, उप निरीक्षक हरिनारायण शुक्ला, प्रशान्त पाण्डेय, भरत कुमार चौधरी, आकाश सिंह, प्रदीप सिंह, सत्यम यादव, क्राइम ब्रान्च प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, उप निरीक्षक मनीष मिश्रा, आदित्य मिश्रा आदि रहे।
0 टिप्पणियाँ